मोबाइल टावर से लाखों रुपए के उपकरण चोरी
हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला थाना क्षेत्र के गांव बिलौचांवाली में लगे एक मोबाइल टावर से लाखों रुपए के उपकरण चोरी होने की घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार मोबाइल टावरों की सुरक्षा करने वाली एक प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी के शिवचंद्र द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में शिवचंद्र ने बताया कि गांव बिलोचांवाली से कुछ दूरी पर चक 21-एमओडी में इंडस कंपनी का टावर लगा हुआ है। विगत 15 मार्च को कोई अज्ञात व्यक्ति टावर के ऊपर लगे हुए दो रेडियो रिले यूनिट उतारकर चोरी कर ले गया।
पुलिस को दी रिपोर्ट में शिवचंद्र ने बताया कि गांव बिलोचांवाली से कुछ दूरी पर चक 21-एमओडी में इंडस कंपनी का टावर लगा हुआ है। विगत 15 मार्च को कोई अज्ञात व्यक्ति टावर के ऊपर लगे हुए दो रेडियो रिले यूनिट उतारकर चोरी कर ले गया।
No comments