Breaking News

फल सब्जी बेचने वाले को चाकू मार कर लूटा

श्रीगंगानगर के कोतवाली थाना इलाके के डी-ब्लॉक एरिया में बुधवार सुबह लगभग 5 बजे लूट की एक वारदात हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने नई अनाज मंडी परिसर की फल सब्जी मंडी में सुबह लगभग 5 बजे फल-सब्जी खरीदने रेहडी लेकर जा रहे विनोद गुप्ता को संतोषी माता मंदिर मार्ग पर मोटरसाइकिल दो सवार बदमाशों ने रोक लिया। रोकते ही बदमाश उसे रुपए मांगने लगे। विनोद गुप्ता ने विरोध किया तो एक बदमाश ने चाकू से वार कर दिया। बदमाश उसकी जेब से रुपए तथा मोबाइल फोन छीनकर भाग गए।
घायल हालत में विनोद गुप्ता रेहडी लेकर कोतवाली में पहुंचा और घटना की सूचना दी। पुलिस ने बदमाशों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी करवाई लेकिन कारगर साबित नहीं हुई, क्योंकि बदमाश पकड़ में नहीं आए।

No comments