Breaking News

रायसिंहनगर में समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद शुरू

रायसिंहनगर क्रय विक्रय सहकारी समिति की गोण मंडी में बुधवार को सरसों और चने के समर्थन मूल्य पर खरीद का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर  सरसों लेकर आने वाले किसान महिपाल बिश्नोई और ओमप्रकाश ठोलिया का समिति चेयरमैन राकेश ठोलिया, उपाध्यक्ष जसकरणसिंह, मुख्य व्यवस्थापक योगेश कुमार और सहकारिता निरीक्षक डॉ नवलकिशोर ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
 राकेश ठोलिया ने कहा कि इस बार सरसों और चने की अधिकतम खरीद सीमा 40 क्विंटल है। किसान समर्थन मूल्य पर फसल बेचकर लाभ उठायें।

No comments