संदीप पाटिल अलवर में देंगे क्रिकेट कोचिंग, बोले: गांवों से टैलेंट निकालेंगे
अलवर में श्राची स्पोट्र्स की सहायक कंपनी ई-एथलीड ने महागुरु का मास्टरक्लास नाम से नवाचार करते हुए डिजिटल क्रिकेट कोचिंग शृंखला की शुरुआत की है। जिसका उद्देश्य उभरते क्रिकेटरों और कोचों को उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण प्रदान करना है। यह विशेषज्ञ-निर्देशित ट्यूटोरियल सीरीज़ विश्व कप विजेता पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच संदीप पाटिल के मार्गदर्शन में और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी एनसीए के दिशानिर्देशों के अनुरूप विकसित की गई है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने कहा कि वे गांवों से टैलेंट निकालेंगे।
No comments