Breaking News

जैतारण-रायपुर की 78 पंचायतें ब्यावर में जाएंगी

पाली राज्य सरकार की ओर से नगर निकायों, पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों के पुन सीमांकन व पुनर्गठन के प्रस्ताव तैयार दिए हैं। जिले में सिरियारी नई पंचायत समिति होगी। इसके साथ ही 89 ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन कर 50 नई ग्राम पंचायतों को बनाया जा रहा है। इन ग्राम पंचायतों के बनने के बाद जिले में कुल 310 ग्राम पंचायतें हो जाएंगी। जैतारण की 38 व रायपुर पंचायत समिति की 40 ग्राम पंचायतों व उनके अधीन आने वाले 267 गांवों को ब्यावर जिले में शामिल किया जा रहा है। ब्यावर नया जिला बनने से पहले पाली जिले में जैतारण-रायपुर को शामिल करते हुए कुल 341 ग्राम पंचायतें थीं।

No comments