सीकर में देर रात तक चली तेज आंधी,आज और कल भी अलर्ट
राजस्थान में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से सीकर में बुधवार रात करीब 9 बजे बाद से तेज आंधी चली। आंधी चलने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई। आंधी के चलते कई लोगों को नुकसान भी हुआ। शहर में जगह-जगह धूप से बचाव के लिए लगाए गए टेंट उखड़ गए। आंधी के चलते सीकर में बीती रात नानी बीहड़ इलाके में आग भी लगी। हालांकि बूंदाबांदी होने से आग खुद ही कम भी हो गई। मौसम विशेषज्ञों की माने तो सीकर में आज और कल भी आंधी चलने के साथ बारिश होने की संभावना है।
No comments