Breaking News

मरूधरा में आसमान से बरसी आग, कल राहत की बौछारें गिरने के आसार

राजस्थान में जारी भीषण हीटवेव और ऊष्णरात्रि के दौर से थोड़ी राहत मिलने वाली है। आसमान से बरसती आग से आमजन पस्त है वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 आगामी 24 घंटे में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत दिए हैं। जिससे 10 अप्रेल को जयपुर समेत बीकानेर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन व 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज अंधड़ चलने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। आंधी बारिश के असर से आगामी 24 घंटे के दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री गिरावट होने तथा भीषण हीटवेव से राहत मिलने की संभावना है।
हालांकि आगामी 14-15 अप्रेल से फिरइ से तापमान में बढ़ोतरी होने तथा दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में एक और नया हीटवेव का दौर शुरू होने की संभावना है।

No comments