फर्जी शादी करके नगदी-जेवरात हड़पे
हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे के वार्ड नम्बर 28 में रहने वाले 49 वर्षीय एक व्यक्ति से एक युवती की फर्जी शादी करवा कर नगदी व सोने के जेवरात हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जरिए इस्तगासा मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त कृष्णलाल पुत्र मानाराम की रिपोर्ट पर चंद दिनों की दुल्हन बनने वाली परमजीत कौर निवासी वार्ड पदमपुर हाल निवासी अबोहर, बिचौलन पूनम बंसल, इसका पति सुरेन्द्र बंसल निवासी वार्ड नम्बर 11 पीलीबंगा, अमरीकी लाल बिहारी पीलीबंगा, मेवा ङ्क्षसह सिंह पंचपीर दरगाह के पीछे अबोहर, सिमरन कौर निवासी अबाहर, प्रवीणा रानी अरोड़ानिवासी अबोहर, सोमा पत्नी गुरदयाल सिंह व दो अन्य महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त कृष्णलाल पुत्र मानाराम की रिपोर्ट पर चंद दिनों की दुल्हन बनने वाली परमजीत कौर निवासी वार्ड पदमपुर हाल निवासी अबोहर, बिचौलन पूनम बंसल, इसका पति सुरेन्द्र बंसल निवासी वार्ड नम्बर 11 पीलीबंगा, अमरीकी लाल बिहारी पीलीबंगा, मेवा ङ्क्षसह सिंह पंचपीर दरगाह के पीछे अबोहर, सिमरन कौर निवासी अबाहर, प्रवीणा रानी अरोड़ानिवासी अबोहर, सोमा पत्नी गुरदयाल सिंह व दो अन्य महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
No comments