श्री हनुमान चालीसा महापाठ 20 से
श्रीगंगानगर में सामाजिक एकता मंच एवं श्री झांकी वाले बालाजी मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 151 वां श्री हनुमान चालीसा महापाठ 20 अप्रेल 2025 रविवार को सायं 6 बजे प्लेटेनियम पार्क रिद्धि-सिद्धि प्रथम में होगा।
समाजसेवी अशोक चांडक ने इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा नागरिकों से पहुंचने की अपील की है। सामाजिक एकता मंच की अध्यक्ष सुषमा बतरा, संयोजक महावीर गुप्ता, विवेक पाहवा, मोनिका जिंदल व लता तिवाड़ी सहित मंच के सभी सदस्यों ने शुक्रवार को समाजसेवी अशोक चांडक, पूर्व सभापति अजय चांडक व पूर्व सभापति करूणा चांडक को निमंत्रण पत्र दिया।
समाजसेवी अशोक चांडक ने इस आयोजन में ज्यादा से ज्यादा नागरिकों से पहुंचने की अपील की है। सामाजिक एकता मंच की अध्यक्ष सुषमा बतरा, संयोजक महावीर गुप्ता, विवेक पाहवा, मोनिका जिंदल व लता तिवाड़ी सहित मंच के सभी सदस्यों ने शुक्रवार को समाजसेवी अशोक चांडक, पूर्व सभापति अजय चांडक व पूर्व सभापति करूणा चांडक को निमंत्रण पत्र दिया।
No comments