Breaking News

हलवाई को सिंगापुर भेजने का झांसा देकर पौने दो लाख ठगे

हनुमानगढ़ जिले के रावतसर कस्बे की मिठाई की दुकान पर काम करने वाले हलवाई युवक को सिंगापुर में वर्क वीजा पर भेजने का झांसा देकर उससे पौने दो लाख रुपए की ठग लिये गये। आरोपी ने अलग-अलग खातों में रुपया ट्रांसफर करवाया। पीडि़त ने अदालत में इस्तगासा दायर करके मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार बजरंग कुम्हार निवासी वार्ड नम्बर 35 ने मुकदमे में बताया कि वह लमाणी होटल पर मिठाई आदी बनाने का काम करता है। मेरे पास अनुज खदरिया आता रहता था। एक दिन अनुज के साथ हर्ष पेड़ीवाल पुत्र कृष्ण माहेश्वरी निवासी टगौर स्कूल के निकट रावतसर आया। हर्ष ने बताया कि वह सिंगापुर रहता है और वहां पर भारत के लड़कों को ट्रांसर्पोटेशन कम्पनी में नौकरी दिलाता है, तुझे भी सिंगापुर में भेज कर काम दिलवा दूंगा।

No comments