Breaking News

राजस्थान और मध्पप्रदेश के वन क्षेत्रों को जोड़कर बनेगा चीता कॉरिडोर

मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क से निकल कर गाहे-बगाहे राजस्थान के जंगलों में प्रवेश करने वालों चीतों के लिए अच्छी खबर है। दोनों राज्यों के बीच 17 हजार वर्ग किमी क्षेत्र में कॉरिडोर बनाया जाएगा। इससे मध्यप्रदेश व राजस्थान के बीच चीतों की राह सुगम हो सकेगी। लंबी दूरी तक फर्राटे भरने वाले चीते दोनों राज्यों के बीच दौड़ लगा सकेंगे। राजस्थान के कॉरिडोर का क्षेत्रफल 6500 किमी होगा। कॉरिडोर में चीते कुनो नेशनल पार्क से राजस्थान के मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से होते हुए गांधी सागर सेंचुरी तक मूव कर सकेंगे। राजस्थान में सीएम स्तर पर इसकी तैयारियां की जा रही हैं।

No comments