Breaking News

हनुमानगढ़ प्रीमियर लीग का समापन, रॉयल ने जीती ट्रॉफी

हनुमानगढ़ प्रीमियर लीग (एचपीएल) का आयोजन सोमवार को समारोहपूर्वक किया गया। स्थानीय खेल मैदान में एसके सुपर किंग्स और जेबी अल्बर्टा रॉयल के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें जेबी अल्बर्टा रॉयल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 45 रनों से जीत दर्ज कर खिताब जीत लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्राइवेट स्कूल कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, बेबी हैप्पी कॉलेज के चेयरमैन आशीष विजय, उद्योगपति कपिल गोयल मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के सदस्य सुनील सुधार व डॉ. जगतपाल ने की। आयोजन समिति के सदस्य डॉ. जगतपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया।

No comments