Breaking News

पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी रचाई, फिर खुद की मौत आई!

श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी के श्यामनगर में रहने वाले एक व्यक्ति की अढ़ाई वर्ष पहले हुई मौत के बाद उसकी दूसरी पत्नी पर 70 लाख रुपए हड़पने के आरोप में मृतक की मां ने पुरानी आबादी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार पुरानी आबादी के श्यामनगर में रहने वाली 73 वर्षीय निर्मलजीत कौर पत्नी भूपेन्द्र सिंह जटसिख ने रिपोर्ट दी कि मेरा पुत्र परविन्द्र सिंह तृतीय श्रेणी अध्यापक पद पर नियुक्त था। परविन्द्र सिंह की शादी गुरेन्द्रपाल कौर के साथ हुई। गुरेन्द्रपाल कौर से अर्चितपाल ढिल्लो मेरा पौता पैदा हुआ। अर्चितपाल वर्तमान में कनाडा में रहता है। मेरी पुत्रवधू गुरेन्द्रपाल कौर की मृत्यु 23 जुलाई 2008 को गई।

No comments