कानपुर वाले बोले नहीं जाना चाहते नगर निगम सीमा में
उदयपुर शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर कानपुर गांव को नगर निगम उदयपुर की सीमा में शामिल करने की अधिसूचना को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। गांव वालों ने कह दिया कि यह आदेश वापस लिया जाए। इसके साथ ही सोमवार को इस विरोध में कानपुर के बाजार और गांव को बंद रखने का निर्णय किया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई कि मांगे नहीं मानी तो ग्रामीण सीएम से मिलने जयपुर मिलने जाएंगे। शुक्रवार देर रात को गांव के मुख्य चौक पर हुई सर्वसमाज की बैठक में यह निर्णय किया गया।
No comments