Breaking News

पुलिसकर्मी रोडवेज की सेमी-डीलक्स बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे

राजस्थान पुलिस एकेडमी में पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम भजन शर्मा ने पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता और मेस भत्ता बढ़ाने से लेकर कई घोषणाएं की हैं।
पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता 7000 हजार रुपए से बढ़ाकर 8000 रुपए करने की घोषणा की। कॉन्स्टेबल से इंस्पेक्टर स्तर तक पुलिस वालों का मेस भत्ता 2400 रुपए से बढ़ाकर 2700 रुपए किया जाएगा।
पुलिस कॉन्स्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के पुलिसकर्मी अब रोडवेज की सेमी डीलक्स बसों में भी फ्री यात्रा कर सकेंगे। अबतक रोडवेज की एक्सप्रेस सेवा की बसों में ही फ्री यात्रा की सुविधा है।

No comments