अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए श्रीगंगानगर से पहला रजिस्ट्रेशन भूपेंद्र कटारिया का
अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 3 जुलाई से 9 अगस्त तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए पंजीकरण अनिवार्य है। श्रीगंगानगर में मंगलवार को मीरा चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का शुभारंभ हुआ।
यात्रा हेतु प्रथम रजिस्ट्रेशन भूपेंद्र कटारिया का हुआ, जिन्हें रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बैंक शाखा प्रबंधक विनोद बेनिवाल द्वारा सौंपा गया। इस अवसर पर बैंक स्टाफ के अजय धुन्ना, सुनील सिंगल, अर्जुन बॉस सहित नरेंद्र योगी, ललन जी, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, राम किशन चलाना, राय सिंह और रमन कटारिया भी उपस्थित रहे।
भूपेंद्र कटारिया बरफ़ानी बाबा यात्रा परमिट सेवा समिति के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा से संबंधित जानकारी, फॉर्म और दिशा-निर्देश समिति द्वारा निशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालु सरलता से पंजीकरण कर सकें।
यात्रा हेतु प्रथम रजिस्ट्रेशन भूपेंद्र कटारिया का हुआ, जिन्हें रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बैंक शाखा प्रबंधक विनोद बेनिवाल द्वारा सौंपा गया। इस अवसर पर बैंक स्टाफ के अजय धुन्ना, सुनील सिंगल, अर्जुन बॉस सहित नरेंद्र योगी, ललन जी, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, राम किशन चलाना, राय सिंह और रमन कटारिया भी उपस्थित रहे।
भूपेंद्र कटारिया बरफ़ानी बाबा यात्रा परमिट सेवा समिति के अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा से संबंधित जानकारी, फॉर्म और दिशा-निर्देश समिति द्वारा निशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालु सरलता से पंजीकरण कर सकें।
No comments