सरिस्का के टहला रेंज में लगी आग पांच दिन से नहीं हुई काबू
राजस्थान में अलवर जिले के सरिस्का के टहला रेंज क्षेत्र में गत 31 मार्च को लगी आग अभी तक पूरी तरह काबू में नहीं आई है। इसके अलावा अकबरपुर और सिलीसेड के पहाड़ के पास में भी लगी है।
टहला रेंज में लगी आग को बुझाने के लिए पांच दिनों से वन विभाग की टीम में जुटी हुई है। सबसे बड़ी बात यह है कि अभी मार्च के महीने में सरिस्का प्रशासन द्वारा अपने कर्मचारियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया था उसके बावजूद भी आग नहीं बुझ पा रही है क्योंकि तेज हवाएं आग को फैलने में सहायक बनी हुई है। कर्मचारी आग को बुझाने का प्रयास करता है लेकिन हवा के कारण आग आगे बढ़ती जाती है। सरिस्का टाइगर रिजर्व के जहाजपुर का जंगल थाई एनिकट का जंगल, औंधा नाला का जंगल को आग में घेर रखा है।
टहला रेंज में लगी आग को बुझाने के लिए पांच दिनों से वन विभाग की टीम में जुटी हुई है। सबसे बड़ी बात यह है कि अभी मार्च के महीने में सरिस्का प्रशासन द्वारा अपने कर्मचारियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया था उसके बावजूद भी आग नहीं बुझ पा रही है क्योंकि तेज हवाएं आग को फैलने में सहायक बनी हुई है। कर्मचारी आग को बुझाने का प्रयास करता है लेकिन हवा के कारण आग आगे बढ़ती जाती है। सरिस्का टाइगर रिजर्व के जहाजपुर का जंगल थाई एनिकट का जंगल, औंधा नाला का जंगल को आग में घेर रखा है।
No comments