सरकार किसानों को देगी 9 लाख 90 हजार रुपए की सब्सिडी
देशभर में सरसों तेल के लिए मशहूर जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है। किसानों को अब तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने और बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कृषि विभाग की ओर से प्रसंस्करण इकाई लगाने पर अनुदान दिया जाएगा। लगातार महंगे होते जा रहे खाद्य तेल की कीमतों को स्थिर रखने के साथ उपभोक्ता को अच्छी गुणवत्ता का तेल उपलब्ध करवाने के लिए अब सरकार किसानों के लिए छोटी ऑयल मिल स्थापित करने में सहयोग करेगी।
कृषि आयुक्तालय ने विभाग के जिला अधिकारियों को योजना की क्रियान्विति के निर्देश दिए है। योजना में सबसे पहले किसानों से तिलहन प्रसंस्करण इकाई लगाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे।
कृषि आयुक्तालय ने विभाग के जिला अधिकारियों को योजना की क्रियान्विति के निर्देश दिए है। योजना में सबसे पहले किसानों से तिलहन प्रसंस्करण इकाई लगाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे।
No comments