Breaking News

हनुमान जन्मोत्सव पर अन्नक्षेत्र श्रीराम मंदिर में चूरमे का भोग और भजन संध्या का आयोजन

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ रोड स्थित अन्नक्षेत्र श्रीराम मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर में स्थापित बालाजी महाराज की प्रतिमा का सुंदर श्रृंगार कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई।
मुख्य सेवादार अभय शंकर स्वामी ने बताया कि सुबह और शाम दोनों समय अटूट भंडारा लगाया गया। भजन संकीर्तन के उपरांत श्रद्धालुओं ने श्री बालाजी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में केक काटा।
रात्रि को अद्र्धरात्रि जागरण में श्रद्धालु भजनों पर झूमते नजर आए और भक्ति भाव से माहौल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर बालाजी महाराज को विशेष रूप से चूरमे का भोग अर्पित किया गया।

No comments