Breaking News

पूरी तरह सोलर एनर्जी से चलेगी दिल्ली की विधानसभा

दिल्ली विधानसभा देश की पहली पूरी तरह सोलर पॉवर पर चलने वाली विधानसभा बनने जा रही है। बुधवार को स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि विधानसभा की छत पर 500 किलोवाट की नई सोलर यूनिट लगेगी, जो 60 दिन में तैयार होगी। इससे हर महीने सरकार का 15 लाख तक बिजली बिल बचेगा और 10 प्रतिशत से अधिक बिजली भी पैदा होगी।

No comments