Breaking News

मिस राजस्थान बनने छोटे शहरों की लड़कियां पहुंचीं

जयपुर में ब्यूटी क्वीन बनने के लिए लड़कियों ने 'मिस राजस्थान 2025Ó के ऑडिशन दिए। ऑडिशन में छोटे-बड़े शहर से 1100 से अधिक युवतियों ने भाग लिया। युवतियों ने परिचय और कैटवॉक राउंड में अपना टैलेंट और आत्मविश्वास दिखाया।
इंट्रोडक्शन राउंड में गल्र्स ने अपने व्यक्तित्व को शब्दों में पेश किया। कैटवॉक राउंड में उनकी ग्रेस और स्टाइल ने जूरी को प्रभावित किया। ऑडिशन देने पहुंची अजमेर की एक युवती ने कहा- मैं स्कूल टाइम से ब्यूटी पेजेंट का सपना देखती थी। इस मंच पर आकर गर्व महसूस कर रही हूं। भीलवाड़ा से आई युवतियों ने कहा- आज के समय में कॉम्पीटिशन बहुत है, लेकिन परिवार का साथ और हौसला ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

No comments