Breaking News

अवैध क्लीनिकों पर कार्रवाई, दस्तावेज अधूरे मिलने पर दो क्लीनिक सीज

राजस्थान के बालोतरा जिले में चिकित्सा विभाग ने कार्रवाई की है। जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने बालोतरा जिले के समदड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मेडिकल क्लीनिकों और नीम हकीमों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वाकाराम चौधरी के निर्देशन में की गई। अभियान की अगुवाई अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संदीप कुमार देवात एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगत नारायण स्वामी ने की।
डॉ. संदीप कुमार देवात ने जानकारी दी कि ग्राम करमावास एवं समदड़ी कस्बे में दो ऐसे क्लीनिक पाए गए, जिनके दस्तावेज पूरी तरह से अनुपलब्ध थे। नियमानुसार इन क्लीनिकों को मौके पर ही सीज करने की कार्रवाई की गई।

No comments