बीपीसीएल ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल जारी, बीकानेर में रसोई गैस सप्लाई प्रभावित
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ कार्यरत ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का असर बीकानेर सहित पूरे राजस्थान में गहराता जा रहा है। चौथे दिन भी हड़ताल जारी रहने से जिले में रसोई गैस की सप्लाई लगभग 50 प्रतिशत तक घट गई है। इससे न केवल घरेलू उपभोक्ता प्रभावित हो रहे हैं बल्कि गैस एजेंसियों की होम डिलीवरी सेवाएं भी ठप पड़ गई हैं। बीकानेर जिले में कार्यरत 26 ट्रांसपोर्टरों ने बीपीसीएल अधिकारियों को समय-समय पर अपनी समस्याओं से अवगत कराया, लेकिन समाधान नहीं मिलने से उन्होंने गाडिय़ां खड़ी कर दी।
No comments