आठ दिवसीय लक्खी मेला शुरू:13 को निकलेगी रथयात्रा
जयपुर में भगवान महावीर का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव 10 अप्रेल को मनाया जाएगा। दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी में सोमवार से आठ दिवसीय लक्खी मेला शुरू हो गया है। मेला 14 अप्रेल तक चलेगा। लाखों श्रद्धालु भगवान महावीर के दर्शनों के लिए मेले में आएंगे। दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल एवं मंत्री सुभाष चन्द जैन ने भट्टारकजी की नसिया में पत्रकार वार्ता की और मेले के पोस्टर का विमोचन भी किया। उपाध्यक्ष एसके जैन एवं कोषाध्यक्ष विवेक काला ने बताया कि मंगलवार एवं बुधवार को पूजन, भजन, सामूहिक आरती व शास्त्र प्रवचन होंगे।
No comments