Breaking News

पेंंशन स्वीकृत्त करवाने के बदले मांगी रिश्वत, दो गिरफ्तार

पाली एसीबी प्रथम चौकी ने मंगलवार देर रात को कार्यालय उप कोषाधिकारी रानी के वरिष्ठ सहायक भुण्डाराम को 4 हजार रिश्वत लेते रंगें हाथों पकड़ा एवं सह आरोपी यूडीसी दिनेश बावल उपकोषाधिकारी उपकोष रानी को गिरफ्तार किया है। एसीबी चौकी पाली प्रथम चौकी के एएसापी धर्मेंद्र डूकिया ने बताया कि भुण्डाराम वरिष्ठ सहायक द्वारा परिवादी की मां के नाम फैमिली पेन्शन प्रकरण तैयार कर पेन्शन जमा करवाने की एवज में 6 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगने की शिकायत मिली थी। जिस पर एसीबी चौकी पाली प्रथम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र डूकिया मय टीम के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई की गई।

No comments