कपास फसल में गुलाबी सुंडी प्रबंधन की जानकारी दी
कृषि विभाग की ओर से श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम पंचायत 2 एमएल में कृषकों को कपास फसल में गुलाबी सुंडी प्रबंधन की जानकारी देने के लिए कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें सहायक कृषि अधिकारी श्रीगंगानगर 'बीÓ सुशील कुमार ने कृषकों को गुलाबी सुंडी की पहचान व नुकसान पहुंचाने के तरीके के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह कीट का लार्वा दिसम्बर व जनवरी माह में तापमान बहुत कम होने पर शीत निष्क्रियता (डायपॉज) में चले जाते हंै। अनुकूल मौसम मिलते हीवन चक्र सक्रिय कर प्यूपा अवस्था में चला जाता है। ऐसे में किसानों को खेत में रखी लकडिय़ों को झाडकऱ अधपके टिण्डों को इक_ा कर नष्ट कर देना चाहिए।
उन्होंने बताया कि यह कीट का लार्वा दिसम्बर व जनवरी माह में तापमान बहुत कम होने पर शीत निष्क्रियता (डायपॉज) में चले जाते हंै। अनुकूल मौसम मिलते हीवन चक्र सक्रिय कर प्यूपा अवस्था में चला जाता है। ऐसे में किसानों को खेत में रखी लकडिय़ों को झाडकऱ अधपके टिण्डों को इक_ा कर नष्ट कर देना चाहिए।
No comments