सूखा दिवस की उड़ गई धज्जियां
महावीर जयंती पर घोषित सूखा दिवस की श्रीगंगानगर शहर में गुरुवार को जमकर धज्जियां उडीं। आबकारी विभाग ने सूखा दिवस होने के कारण शराब की दुकानों को सील करने से पहले यह तक देखना गवारा नहीं किया कि उनके अंदर सेल्समैन है या नहीं।
शहर में लगभग हर शराब की दुकान में चोरी छुपे शराब बेचने के रास्ते बने हुए हैं। ठेकेदारों ने यहां तक की शटर को काटकर शराब बेचने की जगह बना रखी है न। रात को 8:00 बजे के बाद पूरी रात शराब बेचने के लिए दीवारों में सुराख कर लेना तो आम बात है। गुरुवार को सूखा दिवस घोषित था, लेकिन शराब की दुकानों पर खुलेआम शराब बिक रही थी।
शहर में लगभग हर शराब की दुकान में चोरी छुपे शराब बेचने के रास्ते बने हुए हैं। ठेकेदारों ने यहां तक की शटर को काटकर शराब बेचने की जगह बना रखी है न। रात को 8:00 बजे के बाद पूरी रात शराब बेचने के लिए दीवारों में सुराख कर लेना तो आम बात है। गुरुवार को सूखा दिवस घोषित था, लेकिन शराब की दुकानों पर खुलेआम शराब बिक रही थी।
No comments