Breaking News

रणथम्भौर के बाघिन राहुल गांधी पर रहे मेहरबान

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी निजी यात्रा पर रणथम्भौर आए हुए है। इस दौरान रणथम्भौर के बाघ बाघिन राहुल गांधी पर मेहरबान रहे। राहुल गांधी ने गुरुवार सुबह शाम और शुक्रवार को लगातार रणथम्भौर में टाइगर सफारी सफारी लुफ्त उठाया।  उन्हें तीनों सफारी में वनराज के दीदार हुए। जोन नंबर दो में फिमेल टाइगर के दीदार किए।
राहुल गांधी ने बुधवार सुबह जोन नंबर तीन के गूलर वन क्षेत्र में बाघिन सिद्धि के दीदार हुए। यहां शावक को स्वछंद घूमते देखकर राहुल उत्साहित दिखाई दिए। गुरुवार शाम की पारी में जोन नंबर दो में फिमेल टाइगर के दीदार किए। इस दौरान उन्होंने बाघिन टी 84 एरोहेड व उसके शावकों की अठखेलियां देखी।

No comments