जेल-प्रहरी भर्ती परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी को पैंट उतारनी पड़ी:जिप और हुक निकलवाने के बाद मिली एंट्री, हाथ का कड़ा-गले से रुद्राक्ष भी उतरवाए
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आज (शनिवार) प्रदेशभर में 1278 केंद्रों पर जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा हो रही है। ये परीक्षा केंद्र प्रदेश के 38 जिलों में बनाए गए हैं। मनाही के बावजूद तमाम अभ्यर्थी हाथ में कड़े, माला, जिप और हुक लगी पैंट पहनकर सेंटरों पर पहुंचे। कोटा के एक सेंटर पर अभ्यर्थी को पैंट तक उतारनी पड़ी। उसकी पैंट से जिप और हुक हटाया गया। इसके बाद उसे एंट्री मिली। इसी तरह तमाम अभ्यर्थियों को लोअर या पायजामे में ही एंट्री दी गई। कई सेंटरों पर हाथ का कड़ा, गले में पहने माला और रुद्राक्ष भी उतरवाए गए।
No comments