हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव खोथावाली में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बीमारी का इलाज करवाने के लिए अपने परिचित से तीन लाख रुपए उधार लिए। बदले में चार लाख 22 हजार 450 रुपए वापिस लौटा दिए,इसके बावजूद किसी दूसरे को चैक देकर बैंक में लगवा कर एनआई एक्ट में मुकदमा दायर कर दिया। पुलिस ने कोर्ट से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार गांव खोथावाली निवासी मनोज जाट ने कृष्ण कुमार गिरी निवासी खोथावाली व चक 36 एमओडी कैंचिया निवासी मनोहरलाल कुम्हार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
No comments