मुख्यमंत्री ने नई धानमंडी में सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद का शुभारंभ किया
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहलोत सरकार का नाम लिए बिना कहा कि पांच साल पहले लोगोंं से आपसे खूब वायदे किए, मगर आपके काम नहीं किए। हम आपसे वायदे नहीं, काम करके दिखाएंगे। यह बात उन्होंने बुधवार को नईधानमंडी स्थित किसान भवन के सामने सभा को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले सीएम ने मंडी के पिड़ में जाकर सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद का शुभारंभ किया और किसानों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है कि किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य और सम्मान मिले, क्योंकि यहां का किसान गेहूं पैदा कर हमारा पेट भरता है। उन्होंने कहा कि देशभर में सबसे ज्यादा एमएसपी पर गेहूं की खरीद राजस्थान में की जा रही है, जिसका लाभ श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के किसानों को मिलेगा। सीएम ने कहा कि हमने आईजीएनपी की नहरों के जीर्णोंद्धार एवं पक्के खालों के निर्माण के लिए 3400 करोड़ रुपए दिए हैं।
No comments