कल से बदल जाएगा अदालतों का समय
राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए अदालतों के समय मे परिवर्तन किया है. इसके तहत 15 अप्रैल से लेकर 27 जून तक उच्च न्यायालय और बीकानेर सहित सभी अधीनस्थ न्यायालयों के समय में बदलाव किया गया है। इसके अनुसार अब न्यायालयों का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक निर्धारित किया गया है। राजस्थान में इन महीनों में अत्यधिक गर्मी पड़ती है, जिसकी वजह से हर साल अदालतों के समय में परिवर्तन किया जाता है। ये परंपरा अंग्रेजों के समय शुरू हुई थी, जो अब तक चली आ रही है।
No comments