Breaking News

स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले गिरोह का खुलासा

स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए वीकेआई पुलिस ने फैक्ट्री संचालक सहित 7 को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह सस्ती चाय और वॉशिंग पाउडर की पैकिंग पर माहेश्वरी चाय व सर्फ एक्सेल के रैपर लगाकर मार्केट में सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने वीकेआई स्थित फैक्ट्री से पैकिंग करने वाली 3 मशीनें और गंगापुर सिटी की फैक्ट्री में नकली रैपर तैयार करने वाली 14 डाई जब्त की हैं। इनमें 6 डाई सर्फ एक्सेल, 8 माहेश्वरी चाय के रैपर की हैं। पुलिस को गंगापुर सिटी में सरस सहित कई ब्रांड के घी, अगरबत्ती, मसाले व ऑयल कंपनियों के लाखों रैपर भी मिले हैं।

No comments