सीएम भजनलाल ने सरसों की सरकारी खरीद शुरू करवाई मगर बाजरा की खरीद पर चुप्पी साधी
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में आज एक दिन पहले ही श्रीगंगानगर में सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करवा दी लेकिन उन्होंने बाजरा की खरीद पर चुप्पी साधे रखी। श्रीगंगानगर की नई अनाज मंडी में बुधवार सुबह उन्होंने सरसों की एमएसपी पर खरीद शुरू करवाई। राजस्थान में आज गुरुवार से सरसों की खरीद शुरू करने की घोषणा सरकार ने कर रखी है लेकिन बुधवार को श्रीगंगानगर में एक दिन पहले ही खरीद शुरू करवा दी गई।
उन्होंने देश में गेहूं का राजस्थान में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त बोनस राशि सहित सबसे अधिक समर्थन मूल्य होने का दावा करते हुए बताया कि सरकार ने बीते सीजन में मूंगफली की रिकॉर्ड तोड़ सरकारी खरीद की है।
उन्होंने देश में गेहूं का राजस्थान में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त बोनस राशि सहित सबसे अधिक समर्थन मूल्य होने का दावा करते हुए बताया कि सरकार ने बीते सीजन में मूंगफली की रिकॉर्ड तोड़ सरकारी खरीद की है।
No comments