Breaking News

वाड्रा पर ईडी का एक्शन: 7.5 करोड़ में खरीदकर 58 करोड़ में बेची जमीन

राजनीति में आने की बात करते ही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वाड्रा को एक बार फिर समन जारी किया है। यह समन 8 अप्रैल को जांच एजेंसी के सामने पेश न होने पर भेजा गया है। मामला हरियाणा के गुरुग्राम में एक जमीन सौदे से जुड़ा है, जो साल 2008 में हुआ था। आरोप है कि वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने यह जमीन करीब 7.5 करोड़ रुपए में खरीदी थी और कुछ ही समय बाद इसे डीएलएफ को 58 करोड़ रुपए में बेच दिया गया। ईडी को शक है कि सौदे में वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं।

No comments