Breaking News

दिल्ली की नई ईवी पॉलिसी में महिलाओं को 36,000 की सब्सिडी

देश की राजधानी दिल्ली में अब इलेक्ट्रिक वाहनों का युग और तेज़ी से दस्तक देने जा रहा है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में दिल्ली ईवी पॉलिसी 2.0 को लेकर कई बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है। आज की बैठक में सबसे अहम प्रस्ताव यह हो सकता है कि 15 अगस्त, 2025 से पेट्रोल, डीज़ल और सीएनजी से चलने वाले थ्री-व्हीलर्स का नया रजिस्ट्रेशन पूरी तरह बंद कर दिया जाए। महिलाओं को इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने पर 36,000 रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी, जबकि अन्य उपभोक्ताओं को भी 30,000 रुपए तक की राहत दी जाएगी।

No comments