मेहंदीपुर बालाजी धाम में हनुमान जन्मोत्सव के आयोजन 6 से
उत्तर भारत के बड़े धर्मस्थलों में प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में हनुमान जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। यहां 11 दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव रामनवमी 6 अप्रेल से शुरू होगा, इसकी तैयारियां जोर-जोर से की जा रही हैं। इसे लेकर सीताराम मंदिर, बालाजी दरबार, मंदिर परिसर की सजावट की जा रही है। मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने बताया कि सिद्दपीठ के महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के सान्निध्य में 11 दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव रामनवमी से शुरू होगा, जो कि 15 अप्रेल तक चलेगा। महोत्सव के दौरान भीड़ की संभावना के चलते दौसा व करौली प्रशासन को पत्र भेजकर व्यवस्थाओं में सहयोग का आग्रह किया है।
No comments