Breaking News

कोटा में शहीद की बेटी का ओम-बिरला ने मायरा भरा,6 साल पहले किया था वादा

पुलवामा अटैक में शहीद हुए कोटा के सीआरपीएफ जवान की बेटी की शादी में मायरा की रस्म निभाई गई। इस रस्म में खास था लोकसभा स्पीकर का भाई के तौर पर शामिल होना।
दरअसल, 6 साल पहले हुए पुलवामा अटैक में सांगोद (कोटा) के सीआरपीएफ जवान हेमराज मीणा शहीद हुए था। उस दौरान शहीद को नमन करने पहुंचे ओम बिरला ने वीरांगना से बेटी की शादी में भाई की जिम्मेदारी निभाने का वादा किया था।

No comments