हिन्दू राष्ट्र की कामना के लिए 5100 अखण्ड दीप प्रज्वलित
भीलवाड़ा में नवरात्र स्थापना पर पहली बार हरिसेवा धाम परिसर में माता वैष्णोदेवी का दरबार सजाया गया और 5100 अखण्ड दीप पज्वलित किए गए हैं। अखंड ज्योत के दर्शन के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न से प्रवासी भारतीयों के साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश व राजस्थान के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अखंड दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही आश्रम में 23 मार्च से रोज भजन संध्या व सुंदरकांड पाठ भी हो रहे हैं। काशी और वृंदावन के 31 पंडित सतचंडी पाठ व एक कुंडीय हवन भी करा रहे है।
No comments