डीडवाना-कुचामन किसान रजिस्ट्री में नंबर वन, 2 लाख से ज्यादा किसानों ने करवाया पंजीकरण
डीडवाना-कुचामन जिला फार्मर रजिस्ट्री में राजस्थान में पहले स्थान पर रहा. 2 लाख 17 हजार से अधिक किसानों का पंजीकरण हुआ. अब किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा. ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किसान रजिस्ट्री शिविरों में डीडवाना-कुचामन जिले ने प्रदर्शन किया. जिले ने निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर राज्य में पहला स्थान हासिल किया है. 31 मार्च तक आयोजित शिविरों में 2 लाख 17 हजार 666 किसानों का पंजीकरण हुआ. राजस्व कार्मिकों ने घर-घर जाकर किसानों से संपर्क किया और उनकी फार्मर आईडी बनाई.
No comments