Breaking News

अग्निवीर भर्ती के लिए बड़ी खबर:आर्मी पोर्टल पर पंजीकरण की तारीख 25 अप्रैल तक बढ़ी, दो श्रेणियों में आवेदन का मौका

सेना में अग्नि वीर भर्ती के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भर्ती पंजीकरण की तिथि बढ़ाकर 25 अप्रैल तक कर दी गई है। निदेशक भर्ती एआरओ अलवर ने यह जानकारी दी।
इस भर्ती में 1 अक्टूबर 2004 से 1 अप्रैल 2008 के बीच जन्मे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए ई-मेल आईडी और आधार से लिंक मोबाइल नंबर जरूरी है।
इस साल उम्मीदवारों को दो श्रेणियों में आवेदन का मौका मिला है। दोनों श्रेणियों के लिए अलग-अलग फॉर्म भरने होंगे। उम्मीदवारों को दोनों श्रेणियों की सामान्य प्रवेश परीक्षा में बैठना होगा। श्रेणियों की प्राथमिकता आवेदन के समय ही भरनी होगी।

No comments