Breaking News

जयपुर में 11 अप्रैल से शुरू होगा 'ऑपरेशन भौकाल

बिना परमिट चलने वाले वाहनों पर होगी सख्त कार्रवाई, छह टीमें तैनात
जयपुर में 11 अप्रैल से बिना परमिट, बिना टैक्स और तय रूट के बाहर चल रहे वाहनों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा। 'ऑपरेशन भौकालÓ नाम से चल रहे इस अभियान को आरटीओ प्रथम और ट्रैफिक पुलिस मिलकर संचालित करेंगे। इसमें खासतौर पर मैजिक टैम्पो, ई-रिक्शा और निजी बसों को टारगेट किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान जिन वाहनों में परमिट शर्तों का उल्लंघन पाया जाएगा, उन्हें मौके पर ही सीज कर दिया जाएगा।
आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया- यह अभियान शहर को भीड़भाड़ से राहत दिलाने, कर अपवंचन रोकने और ऐसे वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए शुरू किया जा रहा है।

No comments