यूडी टैक्स बकाया होने पर सीज किया अपार्टमेंट
उदयपुर नगर निगम ने आज सुबह नगरीय विकास कर को लेकर कार्रवाई करते हुए एक अपार्टमेंट को सीज किया। व्यवसायिक गतिविधियों वाली इस संपत्ति पर करीब 9 लाख रुपए का टैक्स बकाया था। नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश ने बताया कि सुबह राजस्व शाखा की टीम ने यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि प्रतापनगर-सुखेर रोड पर न्यू आरटीओ से पहले कहन अपार्टमेंट को सीज किया गया। अपार्टमेंट को पूर्व में दिए नोटिस में 8,92,252 रुपए का यूडी टैक्स बकाया था और इसके लिए कोई संतोषप्रद जवाब भी नहीं दिया था इस पर निगम की टीम ने आज सीज की कार्रवाई की। टीम में राजस्व अधिकारी नीतिश भटनागर सहित नगर निगम के होमगार्ड और राजस्व टीम के सदस्य शामिल थे।
No comments