Breaking News

दुबई के रास्ते अमेरिका भेजने का झांसा देकर पौने तीन लाख ठगे



श्रीगंगानगर केे गोल बाजार में महावीर शॉपिंग सेंटर के निकट  केजी कुल्चा रेस्टोरेंट चलाने वाले युवक को दुबई के रास्ते अमेरिका भेजने का झांसा देकर उसके पिता से करीब पौने तीन लाख रुपए ठग लिये गये। पीडि़त ने जरिए इस्तगासा कोतवाली पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पी ब्लॉक निवासी ऋषि मिढ्ढा ने मुकदमे में रोहित कुमार संचालक शिव शक्ति इन्टरप्राइजेज वकीलों वाली डिग्गी के पास, रोहित की पत्नी पाओ लीन व अनिल टाक के खिलाफ दो लाख 67 रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। मेरा पुत्र मेहुल मिढढ  गोल बाजार में रेस्टोरेंट चलाता है। मेहुल विदेश जाना चाहता था। 13 अगस्त 2023 को आरोपी मेरे बेटे के रेस्टोरेंट में आये और बताया कि वह मेहुल को दुबई के रास्ते अमेरिका भेज देंगे और वहां नौकरी भी लगवा देेंगे। कैलिफोर्निया में हमारे दोस्त का आयरन कुक के नाम से रेस्टोरेंट है। वहां काम लगवा देंगे और पीआर भी करवा देंगे।

No comments