चालक ने फर्जीवाड़ा करके बस अपने ही नाम करवा ली
श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर तहसील के गांव 3 आरबीए में रहने वाले एक व्यक्ति ने प्राइवेट बसों पर काम करने वाले युवक पर विश्वास करके उसे 24 लाख रुपए की बस खरीद कर दे दी। इस युवक ने बस की कमाई देने के बजाय कोई हिसाब किताब नहीं दिया और अरूणाचल प्रदेश से बस को ही अपने नाम करवा लिया। इस घटना को लेकर पुरानी आबादी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त जगजीत सिंह रामगढिय़ा ने मुकदमे में बताया कि मार्च 2023 में हरमनदीप सिंह निवासी 65 आरबी रायसिंहनगर ने मुझे कहाकि अपने बस लेते हैं। बस को मैं चलाऊंगा, अपने को फायदा होगा। मैंने हरमनदी सिंह की बातों पर विश्वास करके अपने दोस्त जितेन्द्र ङ्क्षसह 2 पीएस व 2 बीबीए निवासी राजेन्द्रपाल सिंह से 16 लाख रुपए उधार लेकर कोडा चौक श्रीगंगानगर बसों का काम करने वाले सुनील अनेजा से एक बस आरजे 13 पीबी 1200 खरीद ली।
पुलिस के अनुसार पीडि़त जगजीत सिंह रामगढिय़ा ने मुकदमे में बताया कि मार्च 2023 में हरमनदीप सिंह निवासी 65 आरबी रायसिंहनगर ने मुझे कहाकि अपने बस लेते हैं। बस को मैं चलाऊंगा, अपने को फायदा होगा। मैंने हरमनदी सिंह की बातों पर विश्वास करके अपने दोस्त जितेन्द्र ङ्क्षसह 2 पीएस व 2 बीबीए निवासी राजेन्द्रपाल सिंह से 16 लाख रुपए उधार लेकर कोडा चौक श्रीगंगानगर बसों का काम करने वाले सुनील अनेजा से एक बस आरजे 13 पीबी 1200 खरीद ली।
No comments