सुखाडिय़ानगर में 4 वर्ष पहले 2 करोड़ की वसूली के लिए फायरिंग मामले में वांछित काला खेरामपुरिया गिरफ्तार
श्रीगंगानगर में जवाहरनगर थाना क्षेत्र में सुखाडिय़ानगर में 25 जून 2021 को सुबह 2 करोड़ 8 लाख की कथित वसूली के लिए एक कपड़ा व्यापारी अरुण जैन के घर पर फायरिंग किए जाने की घटना में वांछित को हरियाणा के कुख्यात अपराधी राकेश उर्फ काला खेरामपुरिया को पुलिस हिसार जेल से प्रोडक्शन वार्ड पर लेकर आई। वह हिसार जिले में आदमपुर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके खिलाफ हिसार जिले के विभिन्न थानों में 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। अरुण जैन के घर के बाहर फायरिंग किए जाने की घटना में इससे पहले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उस दिन सुबह कार में आए बदमाशों में से काला खैरमपुरिया ने ही पिस्तौल से हवाई फायर किए थे। उसकी पहचान कुछ ही दिनों बाद हो गई थी, लेकिन स्थानीय पुलिस उसे पकडऩे में नाकाम रही।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उस दिन सुबह कार में आए बदमाशों में से काला खैरमपुरिया ने ही पिस्तौल से हवाई फायर किए थे। उसकी पहचान कुछ ही दिनों बाद हो गई थी, लेकिन स्थानीय पुलिस उसे पकडऩे में नाकाम रही।
No comments