Breaking News

मंदिर का ताला तोड़कर मूर्ति की आंखें चोरी

सूरतगढ़ में राजपूत क्षेत्रीय संस्था के श्री करणी माता मंदिर का ताला तोड़कर मूर्ति की चांदी की आंखें, चांदी के छत्र, नगद और दान पत्र से रुपए चोरी करके ले गए।
मंदिर के पुजारी भगवती प्रसाद भोजक ने बताया सुबह लगभग 5:30 बजे मंदिर की पूजा करने आया तो गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पर राजपूत क्षत्रिय संस्था के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
संस्था के पदाधिकारियों ने मंदिर के अंदर देखा तो देशनोक वाली प्राचीन करणी माता की मूर्ति की चांदी की आंखें और लगभग 10-12 चांदी के छत्र, दान पत्र का ताला टूटा हुआ था उसमें पड़े दान के रुपए गायब थे।

No comments