Breaking News

भट्टे पर कच्च्ी ईंट भराई का काम लिया, डेढ़ लाख की ठगी कर ली

श्रीगंगानगर जिले के घड़साना पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित ईंट उद्योग कूपली भागसर रोड़ पर कच्ची ईंट भराई का काम लेने वाले लोगों ने डेढ़ लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने अदालत से प्राप्त इस्तगासे के आधार मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार र्इंट भ_े के जमादार हरीराम भाट ने मुकदमे में बताया कि शंकरलाल भाट निवासी 3 एसटीआर, राजू भाट  व सुखदेव भाट तीनों भाई आये। तीनों ने भट्टे पर कच्ची ईंट भराई का काम देने के लिए कहा। तीनों से बातचीत फाइनल होने पर ईंट भट्टा मालिक संजय कुमार से डेढ़ लाख रुपए खाते में लेकर, नगदी निकवा कर तीनों आरोपियों को दे दिये। आरोपियों ने एक ट्रेक्टर-ट्रॉली पर दो अन्य मजदूरों के साथ काम शुरू करने का अनुबंध भी कर लिया।

No comments