Breaking News

श्री श्याम सतरंगी फाल्गुन मेला शुरू

श्रीगंगानगर के सिद्ध श्री खाटू श्याम धाम मंदिर सुदामानगर में श्रीश्याम जी सतरंगी फाल्गुन मेला गुरुवार को विशाल ध्वज यात्रा के साथ शुरू हो गया।
मंदिर के मुख्य सेवादार संदीप शेरेवाला ने बताया कि ध्वज यात्रा प्रात 9:15 बजे बीरबल चौक स्थित, गीता भवन से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई मंदिर प्रांगण में पहुंची। पूरे रास्ते में अनेक स्थानों पर ध्वजा यात्रा का स्वागत किया। किसी ने पुष्प वर्षा से, किसी ने शीतल जल, फल फ्रूट, शरबत और किसी ने जलजीरे की सेवाएं दी। मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर सेवादारों ने ध्वज यात्रा का स्वागत किया।

No comments