Breaking News

राजस्थान के 5 पर्यटन स्थलों पर बनेगा रोप-वे

राजस्थान में पर्यटन को बढ़ाने के लिए सरकार के प्रयास लगातार जारी है. इसी कड़ी मे प्रदेश के 5 पर्यटन स्थलों पर  रोप-वे बनेगा. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने मंजूरी दी. जिसमें माधोपुर,जयपुर, चित्तौडग़ढ़,बूंदी और बांसवाड़ा में रोप-वे बनेगा. स.माधोपुर में जोगी महल से त्रिनेत्र गणेश जी मंदिर तक 1.45 कि.मी. का रोप-वे बनेगा.
इसके अलावा जयपुर में आमेर फोर्ट-नाहरगढ़ फोर्ट वाया जयगढ़ फोर्ट 6.60 कि.मी का रोप-वे बनेगा. चित्तौडग़ढ़ में विद्या निकेतन स्कूल से छतरंग की मोरी से चित्तौड़ फोर्ट 1 कि.मी. का रोप-वे बनेगा. बांसवाड़ा में बंधारिया हनुमान मंदिर से समाई माता मंदिर तक 850 मीटर का रोप-वे बनेगा.

No comments